10 दिन के अंदर अधूरे कार्य को पूरा कर स्पष्ट रिपोर्ट दें : डीसी
कार्यपालक अभियंता को स्पष्टीकरण करने का निर्देश
लातेहार. जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त गरिमा सिंह ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की. उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा क्रियान्वित योजनाओं, राज्य योजनामद अंतर्गत संचालित योजनाओं, सांसद मद अंतर्गत संचालित योजनाओं, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना व 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. इस क्रम में पाया गया कि 15वें वित्त आयोग मद से संचालित योजनाओं का कार्य पूर्ण के अनुरूप खर्च राशि का प्रतिशत स्पष्ट नहीं है. इस मामले में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, उन्हें अगले 10 दिन के अंदर पूर्ण कर स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें. कार्यपालक अभियंता जनोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता बरतें. योजना समय पर पूर्ण हो तथा गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं हो यह सुनिश्चित कराये. कार्य में शिथिलता बरतने वाले संवेदकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. उपायुक्त ने प्रखंडवार संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए अविलंब अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यपालक अभियंता सूरज प्रकाश चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश व अन्य संबंधित उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है