कृषक पाठशाला के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करें : डीसी
समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना
लातेहार.समाहरणालय में बुधवार को समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना की जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त गरिमा सिंह ने की. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह ने बताया कि लातेहार जिले में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला की स्थापना की योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. कृषक पाठशाला के माध्यम से आधुनिक कृषि तकनीक का प्रदर्शन व प्रत्यक्षण का कार्य किया जायेगा. इसके अलावा पाठशाला के समीप के लगभग 10 गांवों में किसानों को कृषि व संबद्ध विषयों पर प्रशिक्षित कर खेती कार्य में दक्ष बनाने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कृषि व संबद्ध लघु (बकरी शेड, गाय शेड, मुर्गी शेड व सुकर शेड) का निर्माण कार्य प्रगति पर है. भारतीय लोक कल्याण संस्थान रांची द्वारा बीज गुणन प्रक्षेत्र मनिका में सोलर पंपसेट लगाने, मुर्गीशेड, गायशेड, सुकरशेड, तालाब का निर्माण व उच्च वर्गीय फसल का प्रत्यक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. जीवन ज्योति केंद्र रांची द्वारा बीज गुणन प्रक्षेत्र महुआडाड़ में सोलर पंपसेट लगाने, तालाब निर्माण, डीप बोरिंग तथा उच्च वर्गीय फसल के प्रत्यक्षण कार्य के लिए नर्सरी का कार्य पूरा कर लिया गया है. इस पर उपायुक्त ने दोनों कार्यकारी संस्थाओं को निर्देश दिया गया कि समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला के लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर कृषि विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है