बारियातू. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीडीओ अमित कुमार पासवान की अध्यक्षता में मनरेगा व 15वीं वित्त योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा कर बंद करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान मनरेगा व 15वीं वित्त योजना अंतर्गत पीएम आवास, अबुआ आवास, आंबेडकर आवास, दीदी बाड़ी, पीसीबी, वर्मी कंपोस्ट, बिरसा कूप संवर्धन जैसी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई. बीडीओ ने सभी पंचायत कर्मियों को वर्ष 2021-22 व इससे पूर्व की लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने की बात कही. आंबेडकर आवास, पीएम आवास व अबुआ आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बताया कि जिन लाभुकों का अबुआ आवास पूरा हो चुका है, उन्हें दीवार लेखन और रंग-रोगन के बाद फाइनल किस्त दी जायेगी. बैठक में बीपीओ केतन गुप्ता, आवास को-ऑर्डिनेटर शशि कुजूर, पंचायत सेवक सेराफिनुस खलखो, प्रकाश कुमार, चंदन कुमार, रोजगार सेवक समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है