14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय समय के अंदर योजनाओं को पूरा करें : डीसी

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में डीएमएफटी की राशि से जिले में कराये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा हुई.

लातेहार. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में डीएमएफटी की राशि से जिले में कराये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक में डीएमएफटी के प्रभारी पदाधिकारी संतोष भगत ने उपायुक्त को डीएमएफटी के माध्यम से संचालित विकास योजनाओं की भौतिक और वित्तीय स्थिति की जानकारी दी. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कहा कि प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कार्य कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने डीएमएफटी की राशि से किये जा रहे पीसीसी पथ निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण, तालाब व जलाशय जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा कर निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर सभी संचालित योजनाओं को तय समय के अंदर पूरा करने की बात कही. वैसी योजनाएं जो पूरी हो चुकीं हैं, जांचोपरांत उसका भुगतान करें. उपायुक्त ने डीएमएफटी से कार्य कर रही कार्यकारी एजेंसियों को लंबित योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है. इस अवसर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

अधूरी योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश

लातेहार. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को पंचायत शाखा से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त गरिमा सिंह ने 15वीं वित्त आयोग की राशि से संचालित योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही अधूरी योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला परिषद व पंचायत समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत प्राप्त राशि के विरुद्ध खर्च की समीक्षा की. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, लातेहार बीडीओ मनोज तिवारी सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें