29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता पुनरीक्षण कार्य तय समय पर पूरा करें : आयुक्त

जिला समाहरणालय में बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक बाल किशुन मुंडा ने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के कार्यों की समीक्षा की.

लातेहार. जिला समाहरणालय में बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक बाल किशुन मुंडा ने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने मतदाता सूची में नाम निबंधित, संशोधित व विलोपित करने संबंधी प्राप्त प्रपत्रों के आंकड़ों का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि दावा व आपत्ति संबंधी प्रपत्र 6, 7 व 8 को जमा करने की तिथि नौ अगस्त तक निर्धारित है. भारत निर्वाचन आयोग एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है. इसके तहत पुनरीक्षण गतिविधियां निर्धारित समय सीमा के अंदर संपादित किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता का नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में निबंधित होना अनिवार्य है. परंतु विगत चुनावों में कहीं-कहीं से ऐसी शिकायतें मिली थीं कि कोई भी मतदाता अपना फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र लेकर मतदान करने जाते हैं, परंतु मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम निबंधित नहीं होने के कारण वह मतदान करने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में हम सभी को मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सजगता से मतदाता सूची से अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से जांच करनी है. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व समाज के जागरूक व्यक्तियों द्वारा समन्वय के साथ कार्य किये जाने से कोई भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में निबंधित होने से वंचित नहीं रहेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से कार्यों में तेजी लाते हुए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप निर्धारित समयावधि में कार्य निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, आयुक्त के सचिव विजय वर्मा, महुआडाड़ एसडीओ रतन कुमार सिंह, लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक, झामुमो से शमशुल होदा, कांग्रेस से पंकज तिवारी, भाजपा से राजीव रंजन पांडेय, राजद से रंजीत यादव व उपेंद्र शर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें