कंपाउंडर के भरोसे हो रहा है इलाज
कंपाउंडर के भरोसे हो रहा है इलाज
मनिका : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका में कंपाउंडर के भरोसे इलाज हो रहा है. सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता छन्नूलाल सिंह को गोली लगने के बाद स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. उस समय अस्पताल में एक भी चिकित्सक नहीं थे.
पूछने पर पता चला कि डॉ अंजना रंजना की ड्यूटी है. जब डॉ रंजन को फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि कंपाउंडर को फोन से बता देते हैं कि क्या-क्या करना है. इसकी शिकायत करने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीमा रानी ने दूसरे चिकित्सक को इलाज के लिए भेजा.
भाजपा नेता रघुपाल सिंह व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार निराला ने कहा कि हेमंत सोरेन के सरकार में कोई नियम या सिस्टम नहीं है. 15 पंचायतों में एक मात्र यही बड़ा अस्पताल है, लेकिन अगर यहां भी समय पर चिकित्सक नहीं मिले तो क्या होगा.
Post by : Pritish Sahay