कंप्यूटर ऑपरेटरों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया

झारखंड राज्य सामाजिक सुरक्षा कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर तीन सूत्री मांग को लेकर सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:04 PM

चंदवा. झारखंड राज्य सामाजिक सुरक्षा कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर तीन सूत्री मांग को लेकर सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया. चंदवा प्रखंड कार्यालय मेें कार्यरत ऑपरेटर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मानदेय विसंगति को दूर करने, 60 वर्ष की उम्र तक सेवा की गारंटी के साथ एक साथ वरीयता सूची में स्थान देने तथा पीएफ बीमा के दायरे में लाकर वर्तमान में कार्यरत सभी कर्मियों को लाभ दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. दो दिन तक काला बिल्ला लगाकर काम किया जायेगा. मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन होगा. संघ की पहल पर इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है.

कंप्यूटर ऑपरेटरों ने काला बिल्ला लगा कर जताया विरोध

लातेहार. अपनी लंबित मांगों के समर्थन में झारखंड राज्य सामाजिक सुरक्षा कंप्यूटर ऑपरेटर संघ जिला इकाई के कर्मियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. संघ के प्रदेश संघर्ष सचिव रंजित कुमार ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा कंप्यूटर ऑपरेटरों की वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए राज्य में एकरूपता लाने की जरूरत है. सभी कार्यरत सामाजिक सुरक्षा कंप्यूटर ऑपरेटरों, डाटा इंट्री ऑपरेटर व अन्य कर्मी की सेवा सामाजिक सुरक्षा सेवा के स्वीकृत रिक्त लेखा लिपिक के पद पर एक मुश्त सेवा वरीयता के आधार पर समायोजित किया जाना चाहिए. जिलाध्यक्ष राजेंद्र उरांव ने कहा कि संविदा, अनुबंध, दैनिक मजदूरी और आउट सोर्स पर कार्यरत सभी कंप्यूटर ऑपरेटर का एक साथ वरीयता सूची प्रकाशित करने की आवश्यकता है. इसके अलावा कार्य की महता को देखते हुए सभी को वरीयता तथा बीमा का लाभ दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि छह अगस्त को भी प्रदेश के आह्वाण पर काला बिल्ला लगा कर कार्य किया जायेगा. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, साेनू कुमार साव, जिला सचिव विजय कुमार, उप सचिव मो शमीम, अकलेश प्रजापति व जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ठाकुर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version