पुलिस के खिलाफ गवाही देने पर मजदूरों की पिटाई की निंदा
सामाजिक कार्यकर्ता सह मनरेगा राज्य कमेटी के सदस्य जेम्स हेरेंज ने मनिका पुलिस पर मजदूरों को तीन दिन तक थाना के हाजत में रखकर पिटाई करने की घटना की निंदा की है.
लातेहार. सामाजिक कार्यकर्ता सह मनरेगा राज्य कमेटी के सदस्य जेम्स हेरेंज ने मनिका पुलिस पर मजदूरों को तीन दिन तक थाना के हाजत में रखकर पिटाई करने की घटना की निंदा की है. बुधवार को जेम्स हेरेंज ने पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. श्री हेरेंज ने बताया कि नामुदाग (दुबजरवा टोला) निवासी 45 वर्षीय मजदूर लल्लू राम को बिना किसी जुर्म के तीन दिन तक थाना में बंद कर पिटाई की गयी. अन्य मजदूर देव नारायण सिंह, विजय सिंह, पहलवान सिंह व रामेश्वर सिंह (सभी सधवाडीह निवासी) को भी थाने में रात भर बंद कर रखा गया था. उन्होंने कहा कि प्रखंड परिसर स्थित पूर्व के सीआरपीएफ कैंप परिसर में जब्त ट्रक का रिम सहित टायर चोरी के आरोपी भदई बथान निवासी अशोक यादव के विरुद्ध झूठी गवाही दिलवाने के लिए सभी की गंभीर पिटाई की गयी थी. तीन मई को लल्लू राम, नारायण सिंह और विजय सिंह को पुलिस अदालत में कांड संख्या 28/2024 में 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए ले जाया गया. अदालत में सभी मजदूर ने पुलिस के खिलाफ बयान दिया. इसके बाद तीनों मजदूरों को पुन: मनिका थाना लाया गया और थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने तीनों की जम कर पिटाई की. श्री हेरेंज ने कहा कि दोषी पुलिस पदाधिकारी और घटना में संलिप्त पुलिस कर्मियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया जायेगा. जरूरत पड़ी तो उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है