पूर्व उपमुख्यमंत्री के निधन पर शोक

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर स्थानीय भाजपाइयों ने शोक व्यक्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:39 PM

चंदवा : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर स्थानीय भाजपाइयों ने शोक व्यक्त किया है. भाजपा के चुनावी कार्यालय में शोकसभा हुई. सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि स्व. मोदी ने अपने जीवन में हमेशा आदर्श को उच्च रखा है. वे कुशाग्र बुद्धि व सरल व्यक्तित्व के धनी इंसान थे. श्री साहू ने बताया कि 1996 में वे नेता प्रतिपक्ष थे. संयुक्त बिहार में उनके बुलावे पर स्व. मोदी चंदवा भी आये थे. स्व. मोदी ने बिहार के विकास के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. उनका आकस्मिक निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है. मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, विनोद कुमार बिनु, विनोद कुमार गुड्डू, महेंद्र अग्रवाल, राजकुमार पाठक, राजेश चंद्र पांडेय, नरेश प्रसाद, दीपक निषाद, गोपाल जायसवाल, जयेश कुमार, कुलामन साहू, रामप्रसाद साहू, गौरव दुबे, संजीव कुमार आजाद, राजेंद्र यादव समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है. लातेहार. बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर लातेहार जिले मे शोक की लहर है. उनके निधन पर जिले के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. जिसमें स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिह व प्रकाश राम, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद, नरेश प्रसाद, गोविंद प्रसाद, कुंती देवी, विनोद साहू, रामप्यारे प्रसाद, पवन कुमार, अनील सिंह, राजदेव प्रसाद, विष्णु गुप्ता, मुकेश पांडेय, छोटू राजा, बबन पासवान व सुदामा प्रसाद समेत समेत कई लोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version