लातेहार. समाहरणालय में शुक्रवार को विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने की. इस दौरान उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव लेकर विभिन्न कोषांगों द्वारा अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी चुनावी प्रक्रियाओं को स्वच्छ, निष्पक्ष व निर्भीक होकर संपन्न करायें. अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें. बैठक में इवीएम डिस्पैच सेंटर, इवीएम की कमिशिनिंग गुणवत्तापूर्ण, वाहनों की उपलब्धता, मतदान केंद्र वार रूट चार्ट व मैप, इवीएम की सुरक्षा सहित मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा हुई. उपायुक्त ने मतदान केंद्रों पर रोशनी, पेयजल, शौचालय व रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ लातेहार कौशल कुमार, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
निष्पक्ष और निर्भीक होकर चुनाव करायें : डीसी
समाहरणालय में शुक्रवार को विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की बैठक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement