चंदवा में 128 युवाओं का दृढ़ीकरण संस्कार हुआ
128 युवक-युवतियों को दृढ़ीकरण संस्कार व 81 बच्चों काे परम संस्कार ग्रहण कराया गया
चंदवा. कैथोलिक आश्रम परिसर में रविवार को पवित्र परम व दृढ़ीकरण संस्कार का आयोजन किया गया. इस दौरान 128 युवक-युवतियों को दृढ़ीकरण संस्कार व 81 बच्चों काे परम संस्कार ग्रहण कराया गया. मुख्य अतिथि बिशप थियोदोर मस्करेनस ने संस्कार ग्रहण कराया. इससे पूर्व बिशप मस्केरेन्स के नेतृत्व में मिस्सा अनुष्ठान हुआ. इसमें सहायक की भूमिका पल्ली पुरोहित फादर इमानुएल केरकेट्टा, फादर जोसेफ एक्का, फादर अल्फोंस व फादर प्रदीप पन्ना ने निभाई. बिशप मस्केरेन्स ने कहा कि यह त्योहार प्रभु यीशु के पवित्र हृदय का त्योहार है. पवित्र दृढ़ीकरण व परम संस्कार के बाद पवित्र आत्मा इन बच्चों को प्रज्ञा व ज्ञान प्रदान करेगा. ईश्वर का प्रेम इसी हृदय से लहू व पानी के रूप में बहता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि ईश्वर के प्रति विश्वास को मजबूत करें. पवित्र आत्मा की बातों को सुनें व जीवन को सुंदर बनायें. पवित्र आत्मा के ज्ञान व बुद्धि का वरदान ग्रहण कर शिक्षा में आगे बढ़ें. बुराई से दूर रहें. प्रभु यीशु के वचनों को आत्मसात करें. संदेश के बाद संस्कार पाने वाले सभी युवक-युवतियों का अभिभावकों द्वारा स्वागत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कैथोलिक सभा के सभापति स्टेफन मिंज, सुमन सुनील सोरेंग, विनय खलखो, राजेश लकड़ा, फिलिप बागे, अब्राहम कोंगाड़ी, जगदीश एक्का, अनिल लकड़ा, प्रभात तिर्की, धवल कुजूर, प्रशांत बाड़ा, किशोर तोपनो, कुलदीप लकड़ा, सुधीर लकड़ा, महिला संघ की बसंती लकड़ा, सुषमा तिर्की, इलिसबा नाग, मंजू ग्रेस, फिलोमीना लकड़ा, सुशीला सोरेंग, पुष्पा तिग्गा आदि का योगदान रहा.
140 बच्चों का पहला परम प्रसाद संस्कार समारोह कराया गयामहुआडांड. प्रखंड मुख्यालय के संत जोसेफ चर्च में रविवार को 140 बच्चों को पहला परम प्रसाद संस्कार समारोह कराया गया. इससे पहले सफेद वस्त्र धारण किये परम प्रसाद ग्रहण करने वाले सभी बच्चे अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर जुलूस की शक्ल में चर्च पहुंचे. वहां उनका स्वागत किया गया. चर्च के मुख्य अनुष्ठानकर्ता फादर दिलीप एक्का ने विशेष पवित्र मिस्सा पूजा करायी. मौके पर फादर ने अपने कहा कि परम प्रसाद संस्कार लेने से पवित्र आत्मा का वरदान मिलता है. इस संस्कार को ग्रहण करने से अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने बच्चों को संस्कारी तथा अच्छा व्यक्ति बनने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने परम प्रसाद ग्रहण किया उनके दिल में ईश्वर वास कर गये. कार्यक्रम में मुख्य प्रचारक आनंद टोप्पो के नेतृत्व में 140 बच्चों का पहला परम प्रसाद संस्कार लेने के साथ उनको आध्यात्मिक रूप से तैयार करने में काफी सराहनीय योगदान रहा. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पल्ली के बड़े फादर सुरेश किड़ो, सुरेश तिर्की सहित काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है