प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी ने किया रोड शो

मनिका विधानसभा के महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता से समर्थन देने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:54 PM
an image

बरवाडीह. मनिका विधानसभा के महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता से समर्थन देने की अपील की. रोड शो भगत सिंह चौक से मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टैंड, आंबेडकर चौक तक पहुंचा. यहां श्री सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदि शक्ति महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पुन: रोड शो बाजार, आदर्श नगर, गढ़वाटांड़, रेलवे कॉलोनी व बाबा चौक समेत सभी मुख्य मार्गों में भ्रमण करते हुए श्री सिंह ने लोगो से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. रोड शो में जिप सदस्य संतोषी शेखर, भाकपा माले के बिरजू राम, राजद नेता अजय चंद्रवंशी, प्रिंस गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, राहुल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, हेसामूल अंसारी, जयप्रकाश रजक, सुरेश मिश्रा, अजय कुमार सिंह, रिजवान, रंजीत कुमार राजू, डॉ पवन कुमार, उमेश प्रसाद, भोला प्रसाद, मुनेश्वर पासवान, रवींद्र पासवान, रवींद्र राम, विजय बहादुर सिंह व प्रेम कुमार सिंह समेत महागठबंधन दल कई कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version