लातेहार. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पार्टी के संविधान के खिलाफ काम करने के आरोप में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. इस आशय का पत्र जारी कर उन्होंने जानकारी दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि मनिका विधानसभा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है, जो राष्ट्रीय कांग्रेस संविधान के अनुशासनात्मक नियम का उल्लंघन है. ऐसे में पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षो के लिए निष्कासित किया जाता है. इस आशय की सूचना प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के महासचिव सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव व लातेहार के कार्यकारी जिलाध्यक्ष गुंजर उरांव को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है