कांग्रेस ने की चतरा संसदीय सीट पर हुई हार की समीक्षा

झारखंड प्रदेश कांग्रेस लोकसभा चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की बैठक होटल सेलिब्रेशन में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 9:41 PM

लातेहार. झारखंड प्रदेश कांग्रेस लोकसभा चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की बैठक होटल सेलिब्रेशन में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान चतरा संसदीय सीट पर हार की समीक्षा हुई. समीक्षा के दौरान कई नेताओं ने कहा कि कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहौल बेहतर होने के बावजूद हार का मुख्य कारण प्रत्याशी व उनके द्वारा बनाये गये बाहरी प्रभारियों का कांग्रेसियों के साथ समन्वय नहीं होना था. इसके अलावा कांग्रेसियों को दरकिनार कर बूथ मैनेजमेंट भी हार का कारण बना. बैठक में जिला कांग्रेस प्रभारी पंकज तिवारी व प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के बीच तकरार भी सामने आयी, लेकिन इसे तुरंत ही सुलझा लिया गया. मौके पर श्री बलमुचु ने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है, इसलिए कार्यकर्ता अभी से विधानसभा चुनाव की तैयार में लग जायें. विधानसभा चुनाव में संगठन को बेहतर करना है. इस अवसर पर समिति के भीम कुमार, सुलतान अहमद, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव विजेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पासवान, जिला प्रभारी विजय चौबे, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक, इस्तेखार अहमद, कामेश्वर यादव, रवींद्र राम, सुरेंद्र भारती, सुरेंद्र पासवान, विश्वनाथ प्रसाद, उपेंद्र पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.आगामी

चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आह्वान

चंदवा. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के परिणामों की समीक्षा व आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को नगर गांव स्थित मां उग्रतारा मंदिर परिसर में भाजपा की बैठक हुई. इस दौरान पिछले लोकसभा चुनाव में हुई गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ने की रणनीति बनायी गयी. मौके पर मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आह्वान किया. साथ ही जीत की मार्जिन बढ़ाने की बात कही. पूर्व विधायक प्रकाश राम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विधानसभा चुनाव में दो माह का समय बचा है. सभी गांव-टोले में कमेटी का गठन कर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास करें. बैठक में राजू उरांव, नवाहिर उरांव, महेंद्र साहू, रामप्रसाद साहू, सुरेश यादव, शिवशंकर साहू, कुलामन साव, आशीष सिंह समेत अन्य लोगों ने भी अपनी बात रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version