कांग्रेस ने निकाला संविधान मार्च
प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को जिला समाहरणालय से अंबाटिकर चौक तक जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम के तहत संविधान मार्च निकाला गया.
लातेहार. प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को जिला समाहरणालय से अंबाटिकर चौक तक जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम के तहत संविधान मार्च निकाला गया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार चौबे ने कहा कि संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर पर जो टिप्पणी की है, वह निंदनीय है. जिस संसद में संविधान को लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल आधार माना जाता है, वहां गृहमंत्री ने बाबा साहेब का अपमान किया है, जिसे कांग्रेस व देश कभी स्वीकार नहीं करेगा. गृहमंत्री जब तक इस्तीफा नहीं दे देते हैं, तब तक लड़ाई जारी रहेगी. जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर के अपमान के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि भाजपा बापू व आंबेडकर का अपमान कर देश में नहीं रह सकता है. कार्यक्रम को झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो नसीम अंसारी, अधिवक्ता बृंदबिहारी प्रसाद यादव व युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता लातेहार प्रखंड अध्यक्ष मोती उरांव ने की. मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शहादत हुसैन टिंकू, मनिका प्रखंड अध्यक्ष दरोगी यादव, सरयू प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन, विश्वनाथ पासवान, सुनील प्रसाद, ज्योति प्रकाश दुबे, मो साजिद, हसमद अंसारी, प्रदीप यादव, वाजिद अंसारी, फूलचंद यादव, बिनोद उरांव, मनोज पासवान, विजेंद्र उरांव, विकास कुमार, राजीव बग्गा, राजीव कुमार, धनंजय यादव, सहजाद, तेतर यादव, दानिश अहमद व मुस्ताक अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है