बालूमाथ में कांग्रेस ने निकाली सम्मान यात्रा
प्रखंड के बालू गांव में सोमवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की पहल पर सम्मान मार्च निकाला गया.
बालूमाथ. प्रखंड के बालू गांव में सोमवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की पहल पर सम्मान मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मो आमिर हयात ने की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय बापू, जय भीम, जय संविधान के नारे लगाये. प्रखंड अध्यक्ष कहा कि भाजपा संविधान पर लगातार हमला कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है. कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष प्रिंस खान ने कहा कि बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर मंगलदेव उरांव, जमशेद खान, प्रदीप उरांव, रवींद्र उरांव, अफजल अंसारी, रहमुल अंसारी, कर्मदेव उरांव, मो साबिर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है