लातेहार न्यायालय परिसर में मनाया गया संविधान दिवस

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में संविधान दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 9:04 PM

लातेहार. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान जिला के न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी एवं पारा लीगल वॉलेंटियर ने संविधान के उद्देशिका को पढ़ा. लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि भारत का संविधान भारत के लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, समतावादी ढांचे को परिभाषित करनेवाला आधारभूत दस्तावेज है. हमारा संविधान नियमों और कानूनों का एक समूह है, जो किसी देश के संचालन और नियंत्रण को विनियमित करता है. भारत सरकार के राजनीतिक सिद्धांत, अभ्यास और शक्तियां संविधान पर ही आधारित है. उन्होंने कहा कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपने संविधान का सम्मान करें. देश आजाद होने के बाद हर भारतीय नागरिक संविधान द्वारा उसे दिये गये मौलिक अधिकारों का आनंद लेते आ रहा है. लेकिन, इसके साथ-साथ देश के कानून का पालन करने और संविधान में दिये गये मौलिक कर्तव्यों को निभाने का भी संकल्प लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए ही हम देश को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण एवं पीएलवी के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version