भुगतान नहीं होने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित : संवेदक
प्रखंड के साल्वे पंचायत अंतर्गत बरछिया गांव स्थित जबरा रोड़ के समीप वर्ष 2017 से झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय का भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया था.
बारियातू.
प्रखंड के साल्वे पंचायत अंतर्गत बरछिया गांव स्थित जबरा रोड़ के समीप वर्ष 2017 से झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय का भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया था. करीब छह वर्ष बीतने के बाद भी विभागीय लापरवाही के कारण इसका निर्माण कार्य अधर में लटका है. निर्माण कार्य करा रहे जेपी कंस्ट्रक्शन के संचालक अभिजित पात्रा ने इस संबंध में बताया कि विभाग द्वारा बारियातू व हेरहंज प्रखंड में उन्हें विद्यालय भवन निर्माण कार्य नियम संगत मिला था. बारियातू में भवन निर्माण हेतू करीब दो वर्ष बाद विभाग ने हमें भूमि व नक्शा उपलब्ध कराया गया. ऐसे में काम शुरू नहीं हो पाया. इसके बाद लॉक डाउन अवधी को लेकर भी करीद दो वर्ष कार्य प्रभावित रहा. जब कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया तो पेमेंट प्रभावित होने लगा. उन्होंने बताया कि 29 मार्च 2023 को विभाग द्वारा दस फीसदी टाइमिंग इंटेंशन,18 फीसदी सीएसटी व रोयल्टी काट कर 50 प्रतिशत का भुगतान किया गया था. इससे मजदूरों व बाजार का बकाया भी भुगतान नहीं हो पाया. संवेदक ने कहा कि विभाग के पदाधिकारियों से अब तक के कार्य को देख भुगतान करने की गुहार लगाते थक चुका हूं. कोई सुनने वाला नहीं. ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में संचालित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की स्थापना यहां वर्ष 2016-17 में हुई थी. अब तक यह भवन के अभाव में दूसरे विद्वालय में संचालित हो रहा है. महज पांच कमरे में 215 छात्राएं रहने को विवश है. खुद का विद्यालय भवन नहीं रहने से पठन-पाठन व आवासीय कार्य प्रभावित हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है