वार्षिक पशु मेला को लेकर चल रहा विवाद फिर गर्माया
अलौदिया पंचायत अंतर्गत शुक्रबाजारटांड़ परिसर में लगनेवाले वार्षिक पशु मेला को लेकर चल रहा विवाद गुरुवार को एकबार फिर गर्मा गया.
चंदवा. अलौदिया पंचायत अंतर्गत शुक्रबाजारटांड़ परिसर में लगनेवाले वार्षिक पशु मेला को लेकर चल रहा विवाद गुरुवार को एकबार फिर गर्मा गया. ज्ञात हो कि यहां लगनेवाले वार्षिक पशु मेला को लेकर अलौदिया निवासी सीमा देवी व संतोष जायसवाल ने अंचल में आवेदन देकर आपत्ति जतायी थी. आवेदन में कहा गया था कि यह उनकी रैयती भूमि है. इस वजह से यहां मेला का आयोजन नहीं होने दें. गुरुवार की सुबह उक्त स्थल पर काफी लोग जमा हो गये. विधि व्यवस्था को लेकर तत्काल अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार, सीआइ ऋषिदेव कमल सदल-बल यहां पहुंचे. यहां दोनों पक्षों के साथ ग्रामीणों की भी बात सुनी. मेला व बाजार बंदोबस्त के संवेदक को मेला में क्या-क्या लगाना है, इसकी जानकारी विस्तार से दी. इस बीच स्थानीय महिलाओं यहां मेला का आयोजन नहीं रोकने की मांग पर गड़ गयीं. प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाते हुये कहा कि वर्तमान में चुनाव के निमित आचार संहिता लागू है. मौके पर अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बाद ही मेला में किसी प्रकार का खेल-तमाशा लगाया जायेगा. बाजारटांड़ की भूमि विवाद पर पूछे जाने पर कहा कि वर्तमान में मामला न्यायालय में चल रहा है. जब तक निर्णय नहीं आ जाता, तब तक स्थिति यथावत रहेगी.