Loading election data...

कुपोषण मिटाने में सभी का सहयोग जरूरी : डीसी

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:53 PM

लातेहार. राष्ट्रीय पोषण माह के तहत दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्धाटन उपायुक्त गरिमा सिंह, उप विकास आयुक्त व प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष ने किया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है. इसके तहत केंद्रीय, राज्य व जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए जिले में एमटीसी केंद्र संचालित हैं, जिनके माध्यम से लगातार कुपोषित बच्चों का इलाज किया जा रहा है. आप सभी का यह दायित्व है कि अगर आप अपने क्षेत्र में किसी भी गंभीर रूप से कुपोषित बच्चे को देखते हैं तो उसे नजदीकी एमटीसी केंद्र तक पहुंचायें. राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण किया गया. साथ ही महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया हुआ. इस दौरान उपायुक्त ने सभी को भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त और मजबूत करने, राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने व पोषण अभियान को एक देशव्यापी जन आंदोलन बनाने की शपथ दिलायी. साथ ही उपायुक्त ने चार पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ चंदन, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीपीएम जेएसएलपीएस, समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version