दो दिनों में मिले 58 कोरोना संक्रमित, 185 एक्टिव केस
जिले में विगत दो दिनों में कुल 58 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. शुक्रवार को 30 व शनिवार को कुल 28 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसमें से 22 कोरोना पॉजिटिव बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के हैं. इसके अलावा मनिका के दो पुलिस कर्मी व लातेहार के एक एसआइ शामिल है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एसके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मिले 30 कोरोना पॉजिटिव में जिला पुलिस बल के आठ, सीआरपीएफ के सात एवं शेष ग्रामीण शामिल हैं.
बरवाडीह बाजार में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव
लातेहार : जिले में विगत दो दिनों में कुल 58 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. शुक्रवार को 30 व शनिवार को कुल 28 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसमें से 22 कोरोना पॉजिटिव बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के हैं. इसके अलावा मनिका के दो पुलिस कर्मी व लातेहार के एक एसआइ शामिल है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एसके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मिले 30 कोरोना पॉजिटिव में जिला पुलिस बल के आठ, सीआरपीएफ के सात एवं शेष ग्रामीण शामिल हैं.
लातेहार थाना क्षेत्र के तूपू व मोंगर ग्राम में एक-एक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर लाया गया है. जहां उन्हें सरकारी प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित पाये जाने बाद क्षेत्रों को कंटेनमेंट बनाने की तैयारी की जा रही है. जिले में अब तक 340 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से 155 कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 185 हैं.
गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद भी नहीं हुई अंशु की कोरोना जांच, फिर से रखा गया है कोविड केयर सेंटर में
लातेहार. भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या का आरोपी कोरोना पॉजिटिव अंशु प्रसाद को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को उसे कोविड केयर सेंटर से भागने के चार दिन बाद गिरफ्तार किया गया था. हैरत की बात है कि उसकी अब तक कोरोना जांच नहीं करायी गयी. जांच कराने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे जेल भेजा जा सकता था.
इस संबंध में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एसके सिंह ने बताया कि कई स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिसके कारण थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है. शनिवार को सदर अस्पताल में कई पुलिस कर्मियों का टेस्ट कराया गया है. अंशु प्रसाद का भी कोरोना टेस्ट किया जायेगा. गौरतलब है कि अंशु प्रसाद और उसके अन्य साथियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया था.
जेल भेजने से पहले जब इनकी कोरोना जांच करायी गयी तो अंशु प्रसाद की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद अंशु को राजहार स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. वहां से वह 27 जुलाई की अहले सुबह फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे 31 जुलाई को पतकी जंगल से गिरफ्तार किया है.