बहन को नौकरी दिलाने के लिए डीइओ ने मेरिट लिस्ट में की छेड़छाड़, अब होगी कार्रवाई

Corruption in Jharkhand: झारखंड के लातेहार जिले में एक पदाधिकारी ने अपनी बहन को नौकरी दिलाने के लिए मेरिट लिस्ट में ही छेड़छाड़ कर दी.

By Mithilesh Jha | September 2, 2024 10:36 AM

Corruption in Jharkhand|लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह : लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में संचालित ख्रीस्त राजा मध्य विद्यालय में आदिवासी आवेदिका अनास्तासिया खेस की मेधा सूची व उत्तरपुस्तिका में छेड़छाड़ कर जिला शिक्षा अधीक्षक प्रिंस कुमार ने अपनी सगी बहन प्रियंका कुमारी को सहायक अध्यापक नियुक्त करा दिया है.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस मामले की जांच करायी. इसमें डीइओ श्री कुमार पर पद का दुरुपयोग करते हुए सगी बहन प्रियंका को सहायक अध्यापक नियुक्त कराने का मामला सत्य पाया गया है. प्रियंका को लाभ पहुंचाने की नीयत से मेधा सूची में अनास्तासिया खेस को कुल छह विषय में प्राप्तांक 89.5 के स्थान पर 60 अंक दिखाये गये.

मामले की जांच में डीइओ श्री कुमार पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सह प्रधानाध्यापक पर दबाव डालकर नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावित करने तथा सरकारी सेवक आचार नियमावली के प्रतिकूल काम करने के आरोप प्रमाणित हुए हैं. उपरोक्त मामले में डीइओ श्री कुमार पर विभागीय कार्रवाई के संचालन के लिए कार्मिक विभाग के आदेश के आलोक में कार्रवाई की अनुशंसा कर दी गयी है. इस पर विभागीय मंत्री का अनुमोदन भी प्राप्त कर लिया गया है.

चयनित अभ्यर्थी के कम अंक दर्शाये

ख्रीस्त राजा मध्य विद्यालय में सहायक अध्यापक के एक पद पर बहाली होनी थी. इसमें लातेहार से प्रियंका कुमारी, सिमडेगा की अनास्तासिया खेस, समीर बारला व अमरदीप नगेसिया ने आवेदन दिया था. 30 नवंबर 2022 को विद्यालय में लिखित परीक्षा ली गयी. 19 दिसबंर 2022 को सभी अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की गयी.

जांच के बाद चयन समिति ने अनास्तासिया खेस को चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ चार जनवरी 2023 को विद्यालय बुलाया था, लेकिन उससे पहले ही प्रियंका का चयन गलत तरीके से कर लिया गया. अनास्तासिया ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की थी. इस मामले में तीन स्तर पर जांच हुई जिसमें मामला सत्य पाया गया.

Also Read : झारखंड में भ्रष्टाचार की नित्य नयी परिभाषा गढ़ रही सरकार : शिवराज सिंह चौहान

Jharkhand Trending Video

Next Article

Exit mobile version