फोरलेन सड़क निर्माण के लिए पेड़ों की गिनती शुरू
फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर कुडू से लेकर उदयपुरा और उदयपुरा से लेकर भोगूडीह तक एनएचआइ ने पेड़ों की गिनती शुरू कर दी है.
लातेहार. फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर कुडू से लेकर उदयपुरा और उदयपुरा से लेकर भोगूडीह तक एनएचआइ ने पेड़ों की गिनती शुरू कर दी है. रविवार को जिले के सिकनी से लेकर उदयपुरा तक एनएचआइ कर्मियों ने पेड़ों की गिनती कर मार्किंग की. इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी नंदकुमार मेहता ने बताया कि कुडू से उदयुपरा तक और उदयपुरा से लेकर भोगूडीह तक फोरलेन सड़क निर्माण होना है, जिसके लिए एनएचआइ द्वारा पेड़ों की गिनती की जा रही है. पेड़ों की गिनती के बाद वन विभाग द्वारा इसे काटने की स्वीकृति दी जायेगी. इसके बाद सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पेड़ों का मुआवजा और नया पौधा लगाने का कार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है