भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च, गृह मंत्री का फूंका पुतला

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में सोमवार को भाकपा माले की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:20 PM

लातेहार. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में सोमवार को भाकपा माले की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया. जिला सचिव बिरजू राम एवं अखिल भारतीय किसान नेता प्रमोद साहू की अगुवाई में मार्च शहर के बाजारटांड़ से निकलकर मेन रोड होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार तक गया. इस दौरान बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा का हिंदुस्तान, अमित शाह इस्तीफा दो..वाम एकता जिंदाबाद आदि के नारे लगा रहे थे. अपने संबोधन में माले जिला सचिव ने कहा की आंबेडकर के अपमान का मतलब संविधान का अपमान है. आंबेडकर के प्रति समर्पित देश के करोड़ों दलित वंचित आदिवासी पिछड़ी लोगों का यह अपमान है. उन्होंने कहा कि अमित शाह को हर हालत में इस्तीफा देना होगा. किसान नेता प्रमोद साहू ने कहा की अमित शाह संविधान और लोकतंत्र के विरोधी हैं. कार्यक्रम के बाद अमित शाह का पूतला दहन किया गया. मौके पर किसान नेता धनेश्वर सिंह, माले नेता मुनेश्वर सिंह, कमलेश सिंह, दुर्गा सिंह, कृष्णा सिंह, केंद्रीय छात्र नेता नागेंद्र राम, युवा नेता संतोष सिंह, संजय सिंह व गोपाल प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version