चंदवा में माकपा का कफन सत्याग्रह आंदोलन शुरू

रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को माकपा ने कफन सत्याग्रह कार्यक्रम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:18 PM
an image

चंदवा. रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को माकपा ने कफन सत्याग्रह कार्यक्रम किया. इसका नेतृत्व वरिष्ठ माकपा नेता सह कामता पंसस अयूब खान कर रहे थे. सुबह से ही पार्टी के अयूब खान, रसीद मियां, सनिका मुंडा, उमेश गंझू व ग्राम प्रधान पच्चू गंझू कफन ओढ़ सत्याग्रह में लेटे थे. श्री खान ने कहा कि टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या बनी रहती है. 24 घंटे में यह क्रासिंग करीब 17-18 घंटा बंद रहता है. इस यात्रा करनेवाले हमेशा परेशान रहते हैं. यह एनएचएआइ, रेलवे व जिला प्रशासन की नाकामी है. स्कूल और कॉलेज के बच्चे, अस्पताल, सरकारी कार्यालय जानेवाले लोग रोजाना जाम में फंसकर लेट होते हैं. कई बार जाम में फंसने से एंबुलेंस में मरीजों की मौत हो चुकी है. आरओबी को स्वीकृति मिले चार वर्ष हो गये. सात बार टेंडर निकाले गये. एक बार करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व शिलान्यास भी किया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. कार्यक्रम में रसीद खान, दिलीप पांडेय, सुरेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखीं. दोपहर बाद प्रधानमंत्री, रेल मंत्रालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री व मुख्यमंत्री के पदनाम ज्ञापन सीओ, बीडीओ व स्टेशन अधीक्षक को सौंपा. कार्यक्रम में रविशंकर गंझू, कमल गंझू, बैजनाथ ठाकुर, परवेज खान, शोभन उरांव, अरुण उरांव, सुरेंद्र भोग्ता, मनु उरांव, रमजान साह चिस्ती, गुड्डू गंझू, संतोष जायसवाल, आशा देवी, मानती देवी, फूलकुमारी देवी, रानो देवी, मीना देवी, सखिया देवी, लालो देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे. क्या है मांग पत्र में: मांग पत्र में आरओबी के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि रैयतों को देने, बंद पड़े फुट ओवरब्रिज कार्य शुरू कराने, टोरी में अंडरब्रिज पास का निर्माण, टोरी-महुआमिलान के बीच रेलवे पोल संख्या 182/29 व 182/28 के समीप तथा भंडारगढ़ा से परसाही जानेवाले पुराने पथ पर अंडरब्रिज पास का निर्माण, टोरी-बालूमाथ पथ पर पैसेंजर ट्रेन चलाने, चितरपुर गांव के समीप पोल संख्या 11/06 व 386 के समीप अंडरब्रिज पास का निर्माण, वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस व मदार एक्सप्रेस का ठहराव टोरी जंक्शन में कराने आदि की मांगें शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version