नुक्कड़ नाटक कर मतदान के प्रति जागरूक किया

बीडीओ अमरेंग डांग व प्राचार्य एमके जोश के नेतृत्व में शनिवार को संत जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान जागरूकता अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 8:41 PM

महुआडांड़़ बीडीओ अमरेंग डांग व प्राचार्य एमके जोश के नेतृत्व में शनिवार को संत जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. मौके परराजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अविनाश यादव ने कहा कि सभी नागरिक को सही उम्मीदवार का चयन करने का अधिकार प्राप्त है, इसलिए अपने राजनीतिक अधिकार (मतदान का अधिकार) का सदुपयोग करते हुए मतदान करना अनिवार्य है. प्राचार्य एमके जोश ने कहा कि देश का संविधान हमलोगों को मतदान करने का अधिकार देता है, इसलिए हम सभी का फर्ज है कि हम राष्ट्र को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए मतदान करके अपना योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version