कोयला साइडिंग को अपराधी लगातार बना रहे हैं निशाना

लातेहार जिला के कोल साइडिंग पर उग्रवादियों व अपराधियों की ओर से आये दिन विभिन्न वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:26 PM

लातेहार. लातेहार जिला के कोल साइडिंग पर उग्रवादियों व अपराधियों की ओर से आये दिन विभिन्न वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी जा रही है. क्षेत्र के कोयला साइडिंग पर उग्रवादी तथा अपराधी लगातार हमलावर हैं. साइडिंग के अलावा काेयला परिवहन में लगे हाइवा को अपराधी लगातार निशाना बना रहे हैं. जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो माह के अंदर तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. गत 16 अक्तूबर को मगध कोल परियोजना के चमातू गांव में प्रदीप गंझू के एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया था. इसी तरह पांच नवंबर की शाम गोलीटांड़ गांव में जेजेएमपी उग्रवादियों ने दो वाहनों को फूंक दिया था. 28 नवंबर की रात बालूमाथ रेलवे साइडिंग पर कोयला लदे दो हाइवा पर गोलीबारी की थी. वहीं लातेहार प्रखंड के तुबेद गांव में डीवीसी की ओर से संचालित कोलियरी को अब तक कई अपराधी व उग्रवादी संगठनों ने लेवी के लिए निशाना बनाया है. 29 जून की रात 11.40 बजे अपराधियों ने गोलीबारी की. इससे आलोक साव घायल हो गया था. इसके बाद अपराधी दो और फायरिंग करने के बाद कोलियरी परिसर से निकल गये. इस घटना की जिम्मेवारी एक हस्त लिखित पर्चा छोड़ एसजी जगुआर नामक संगठन ने ली थी. 27 जुलाई की रात जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के लातेहार-नवादा मार्ग में तासू पंचायत के लात गांव में टीएसपीसी के हथियारबंद दस्ते ने दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया था. वहीं 19 नवंबर की रात की उग्रवादी संगठन जेपीसी ने पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version