लातेहार: अपराधियों ने सांसद प्रतिनिधि से मारपीट व लूटपाट की
अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर लाठी से वार करने लगे. उनके साथ भी मारपीट की गयी. इस घटना में सांसद प्रतिनिधि के दोनों हाथ-पैर में चोट आयी. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि अपराधियों के पास दो-तीन पिस्टल भी थी.
लातेहार : गारू-लातेहार मार्ग पर स्थित सरयू घाटी में बुधवार देर रात अपराधियों ने सांसद प्रतिनिधि विनीत मधुकर के साथ मारपीट कर 20 हजार नकद व सोने की चेन तथा उनके एक परिचित से चार हजार रुपये नकद लूट लिया. घटना के संबंध में सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि बुधवार देर रात सरयू घाटी में छह-सात अपराधी बीच सड़क पर टेंपो खड़ा कर वाहनों में लूटपाट कर रहे थे. इसी दौरान वे अपने एक परिचित के साथ बोलेरो से महुआडांड से लातेहार जा रहे थे. बीच सड़क पर खड़े टेंपो की वजह से उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी. गाड़ी रुकते ही एक अपराधी ने कहा कि हम लोग तुम्हारा की इंतजार कर रहे थे.
इसके बाद अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर लाठी से वार करने लगे. उनके साथ भी मारपीट की गयी. इस घटना में सांसद प्रतिनिधि के दोनों हाथ-पैर में चोट आयी. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि अपराधियों के पास दो-तीन पिस्टल भी थी. अपराधियों ने एक टेंपो पर सवार लोगों के साथ भी लूटपाट की है. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी उनकी गाड़ी की चाबी लेकर तीन बाइक पर सवार होकर लातेहार की ओर भाग गये.
Also Read: लातेहार में 3.7 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एक का है आपराधिक इतिहास
इसके बाद वे लातेहार से जा रही 108 एंबुलेंस पर सवार होकर सरयू पिकेट पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी. इसके बाद अपने परिचित की गाड़ी से लातेहार सदर अस्पताल पहुंच कर इलाज कराया. इधर, गुरुवार की सुबह लातेहार पुलिस ने सांसद प्रतिनिधि से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है.