अपराधियाें ने चालक के साथ की मारपीट
हाल के दिनों में लातेहार जिले में उग्रवादी व आपराधिक घटनाओं में अचानक से तेजी दिख रही है.
फोटो : 6 चांद 2 : इसी स्थान पर हुई घटना.
प्रतिनिधिचंदवा. हाल के दिनों में लातेहार जिले में उग्रवादी व आपराधिक घटनाओं में अचानक से तेजी दिख रही है. हेरहंज व बालूमाथ प्रखंड में कोल साइडिंग में हमले, हाइवा में आगजनी के बाद नया मामला चंदवा से आया है. लगातार हो रही घटना से कारोबारियों व संवेदक में भय का माहौल बना है. शुक्रवार की तड़के चंदवा थाना अंतर्गत कामता पंचायत के पोकया पुल के समीप अपराधियों ने हाइवा चालक के साथ मारपीट की है. काम बंद करने की धमकी भी दी है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत कामता चौक से सेरक गांव तक करीब 12.5 किमी विशेष मरम्मति कार्य जारी है. शुक्रवार की तड़के निर्माण सामग्री लेकर दो हाइवा साइट पर गये थे. बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी चटूआग व सेरक गांव के बीच पोकया पुल के समीप पहुंचे. यहां हाइवा चालकों के साथ मारपीट की. काम बंद करने की धमकी दी. इसकी सूचना संवेदक ने चंदवा पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार सदल-बल घटनास्थल पहुंचे. मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक संवेदक द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. मामले की पुष्टि एसपी कुमार गौरव ने की है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिली है. सभी बिंदुओं पर जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है