अपराधियों ने ईंट भट्ठा में मजदूरों के साथ मारपीट की
सदर थाना क्षेत्र के धनकारा पंचायत के पतरियाचोटांग गांव में संचालित कुणाल और टीएस ईंट भट्ठा में बुधवार रात अपराधियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की.
लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के धनकारा पंचायत के पतरियाचोटांग गांव में संचालित कुणाल और टीएस ईंट भट्ठा में बुधवार रात अपराधियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की. जानकारी के अनुसार टीएस ईंट भट्ठा के संचालक यदुनाथ सिंह से मोबाइल पर एक सप्ताह पहले अपराधियों ने 50 हजार रुपया लेवी मांगा था. साथ ही लेवी नहीं देने पर ईंट भट्ठा बंद करने की चेतावनी दी थी. इसकी सूचना दोनों ईंट भट्ठा संचालकों ने एसपी अंजनी अंजन को दी थी. अपराधियों द्वारा दोनों ईंट भट्ठा के संचालकों को लेवी की राशि देने के लिए लगातार फोन किया जा रहा था. बुधवार रात एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी पहले टीएस ईंट भट्ठा पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट की. इसके बाद अपराधी कुणाल ईंट भट्ठा पहुंचे. वहां उन्होंने मजदूरों से मारपीट कर तीन मोबाइल फोन लूट लिया. घटना को अंजाम देने आये अपराधी खुद को टीपीसी का सदस्य बता रहे थे. घटना की सूचना ईंट भट्ठा संचालकों ने सदर थाना को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है