पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने की फायरिंग, दहशत

शहर के बीचों-बीच इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने एनएच पर शुक्रवार की शाम करीब 7.15 बजे स्कूटी सवार हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 9:05 PM

चंदवा. शहर के बीचों-बीच इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने एनएच पर शुक्रवार की शाम करीब 7.15 बजे स्कूटी सवार हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और कुछ देर के लिए लोग दहशत में आ गये. फायरिंग करनेवाले अपराधी बाद में वहां से फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक स्कूटी पर सवार होकर तीन अपराधी पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे. अपराधियों ने इस दौरान पेट्रोल पंप को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की. एक गोली पंप में तेल भराने खड़े एक पिकअप वाहन में लगी. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पंप में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना की तस्वीर कैद हो गयी है. घटनास्थल से पुलिस ने नाइन एमएम कारतूस के चार खोखे भी बरामद किये हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार एक अपराधी स्कूटी चला रहा था, जबकि दो गोलीबारी कर रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी ब्लॉक कॉलोनी बाईपास रास्ते से होते हुए फरार हो गये. ज्ञात हो कि गुरुवार को भी अमझरिया घाटी परिसर में कैंप के समीप भी गोलीबारी की घटना घटी थी. हालाकि पुलिस ने गुरुवार की घटना की पुष्टि नहीं की है. शुक्रवार को हुई घटना की पुष्टि एसपी कुमार गौरव ने की है. सूत्रों की मानें, तो शहर में कई व्यवसायियों को राहुल सिंह गिरोह की ओर से लेवी को लेकर धमकी भरा फोन आया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पंप मालिक को भी कुछ दिन पूर्व धमकी भरा फोन आया था. पूरा मामला उसी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version