18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शिविर में उमड़ी भीड़, सर्वर डाउन

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर बेतला, पोखरी, केचकी सहित अन्य पंचायतों में शिविर लगा.

बेतला़ मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर बेतला, पोखरी, केचकी सहित अन्य पंचायतों में शिविर लगा. भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां शिविर में पहुंची. आवेदन प्राप्त कर झारखंड सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करने का काम शुरू हुआ. इसी बीच सर्वर डाउन हो गया. बताया गया कि 10 अगस्त तक आवेदनों को अपलोड किया जायेगा. हालांकि इसके बाद भी प्रज्ञा केंद्र में शुल्क के साथ आवेदन अपलोड किये जायेंगे. बावजूद इसके पंचायत भवन में पहुंचे महिलाएं उसी दिन ही अपना आवेदन अपलोड कराना चाहती थी. सुबह से ही महिलाएं व युवतियां पंचायत भवन में जमी थी. दोपहर तक आवेदन अपलोड नहीं होने से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंंज ने पंचायत भवन में लगे शिविर का निरीक्षण किया. वहीं बेतला पंचायत भवन में मुखिया मंजू देवी, केचकी पंचायत भवन में मुखिया बुद्धेश्वर सिंह व पोखरी पंचायत भवन में मुखिया नीतू देवी की अध्यक्षता में शिविर लगा.

पहले दिन सिर्फ छह लाभुकों का हुआ ऑनलाइन आवेदन

बारियातू. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर शनिवार को प्रखंड के सभी नौ पंचायत में शिविर लगा था. शिविर के पहले दिन सर्वर डाउन रहने के कारण महज छह लाभुकों का ही ऑनलाइन आवेदन हो पाया. बीडीओ सह सीओ नंद कुमार राम ने बताया कि सभी नौ पंचायत सचिवालय में योग्य लाभुकों के चयन के लिए महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका व पंचायत सेवक के नेतृत्व में शिविर लगाया गया था. इसमें बालूभांग से एक, टोंटी से चार, शिबला से एक ही आवेदन ऑनलाइन हो पाया है. फुलसू, डाढ़ा, साल्वे, बारियातू, अमरवाडीह व गोनिया पंचायत में एक भी आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पाया.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शिविर का आयोजन

गारू. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में शनिवार को शिविर लगा. धागरटोला पंचायत सचिवालय में लगे शिविर का उद्घाटन मुखिया प्रभा देवी, जिप सदस्य जीरा देवी व प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कमरुद्दीन ने किया. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माता व बहनों के लिए बहुत अच्छी योजना शुरू की है. इस योजना में 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रत्येक वर्ष झारखंड सरकार द्वारा उनके बैंक खाता में 12 हजार रुपये देगी. उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि प्रखंड के प्रज्ञा केंद्र में 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिससे इस योजना का लाभ मिलने सके है. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुमार, पंचायत सचिव अंकित एक्का, महिला पर्यवेक्षिका इंदुमती खलखो, शिव शंकर सिंह, रंजीत उरांव, कुंदन प्रसाद, आलोक सिंह, अनुज कुजूर समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

फॉर्म की कमी नहीं, परेशान न हो युवती व महिलाएं : बीडीओ

चंदवा. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत शनिवार को हुई. सभी 17 पंचायत सचिवालय में इसके लिए विशेष शिविर लगा. शिविर के पहले दिन सर्वर डाउन रहने के कारण महिलाएं व युवती परेशान दिखी. सभी कैंप में पहले दिन भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह नौ बजे से ही युवती व महिलाओं का जुटना शुरू हो गया था. शिविर शुरू होने के साथ ही योजना का फॉर्म खत्म हो गया. महिलाएं फॉर्म प्राप्त करने को लेकर आंगनबाड़ी सेविका के आगे-पीछे दौड़ती दिखी. वहीं प्रखंड मुख्यालय में बिजली गुल रहने के कारण कई पंचायतों में शिविर काफी देर से शुरू हुआ. ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होते ही सर्वर डाउन हो गया. पूरे प्रखंड में खबर लिखे जाने तक कुछ ही फार्म भरा जा सका था. बीडीओ चंदन प्रसाद सह सीओ जयशंकर पाठक ने विभिन्न शिविर का जायजा लिया. फॉर्म भरने के कार्य में लगे कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. फॉर्म कम होने के कारण हो रही परेशानी के बाबत बीडीओ श्री प्रसाद ने कहा कि फॉर्म की कहीं कोई कमी नही है. प्रतिदिन जिस अनुपात में फॉर्म भरा जायेगा, उसी अनुपात में फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा. सर्वर डाउन रहने के कारण पहले दिन परेशानी हुई है, इस पर सुधार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें