बेतला. पुराने साल की विदाई और नववर्ष की तैयारी को लेकर बेतला नेशनल पार्क सहित आसपास के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. बेतला नेशनल पार्क में मौजूद सभी रेस्ट हाउस अगले दो जनवरी तक के लिए हाउसफुल है. वन विभाग, पर्यटन विभाग सहित निजी होटलों के कमरे भी सैलानियों से भरे हुए हैं. ऐसे में बेतला आनेवाले सैलानियों को यहां ठहरने के लिए जगह नहीं मिल रहा है. इस स्थिति में सैलानियों को मेदिनीनगर सहित आसपास के स्थलों में ठहरना पड़ रहा है. बेतला नेशनल पार्क में भ्रमण करने के लिए झारखंड के अलावा बिहार, मध्यप्रदेश सहित आसपास के अन्य स्थलों के पर्यटक पहुंच रहे हैं. इनमें सबसे अधिक संख्या पश्चिम बंगाल के पर्यटकों की है. पर्यटकों की ओर से ऑनलाइन बुकिंग करायी गयी है. वन विभाग की ओर से बनाये गये ट्री हाउस की बुकिंग के लिए मारामारी है. बेतला पार्क घूमने आनेवाले सैलानी रात में रहकर भी इसका आनंद लेना चाहते हैं. उधर, नेतरहाट में भी पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ रही है. यहां भी ठहरने के लिए पर्यटकों को जगह नहीं मिल रहा है. हजारों पर्यटकों के बेतला से नेतरहाट आने-जाने का सिलसिला जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है