नववर्ष पर चंदवा के मंदिरों व पर्यटन स्थलों पर उमड़ेगी भीड़
चंदवा समेत आसपास के इलाकों में नववर्ष को लेकर उत्साह का माहौल है. ऐसे में चंदवा समेत आसपास के इलाके के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का आना शुरू हो गया है.
चंदवा. चंदवा समेत आसपास के इलाकों में नववर्ष को लेकर उत्साह का माहौल है. ऐसे में चंदवा समेत आसपास के इलाके के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का आना शुरू हो गया है. यहां कई ऐसे पिकनिक स्पॉट हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं. हालांकि अधिकांश लोग नये वर्ष की शुरुआत अपने-अपने तरीके से पूजा-पाठ के साथ करेंगे.
मां उग्रतारा देवी मंदिर:
चंदवा के नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा देवी के प्राचीन मंदिर में पूजा-पाठ कर लोग नये वर्ष की शुरुआत करेंगे. यहां वर्ष के पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं. चंदवा के अलावा लातेहार, पलामू, चतरा, रांची, लोहरदगा, गुमला समेत अन्य जिलों से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. यहां फूल चढ़ाने की अदभुत परंपरा है. मातेश्वरी के गद्दी पर मन्नत मांग कर पुरोहित फूल चढ़ाते हैं. यदि फूल गिर जाये, तो मन्नतें भी पुरी होती है. भीड़ को संभालने के लिए यहां बुधवार को पुलिस बल की तैनाती की गयी है.झुनझुनिया फॉल:
प्रखंड के ढोंटी गांव में स्थित झुनझुनिया फॉल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां ऊंचाई से गिरता पानी की खूबसूरती देखते ही बनती है. चंदवा के अलावा रांची जिला से बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं. वहीं लोग यहां की यादों को कैमरे में कैद करते हैं.बोरसीदाग गांव का शिव मंदिर:
हुटाप पंचायत अंतर्गत बोरसीदाग गांव स्थित शिव मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है. वहीं आसपास प्राकृतिक छंटा देख लोग आकर्षित होते हैं. मंदिर के समीप ही देवनद नदी आकर्षक का केंद्र है. यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं.27 नंबर रेलवे पुल:
चंदवा व कुडू प्रखंड के सीमाना पर स्थित टोरी-लोहरदगा-रांची रेल पथ पर 27-नंबर रेलवे पुल इन दिनों पिकनिक का नया स्पॉट बना है. यह झारखंड में सबसे ऊंचा रेलवे पुल है. यहां प्राकृतिक सुंदरता देख लोग आकर्षित होते हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाते आते हैं.कांति फॉल :
लाधुप पंचायत में कांति फॉल सैलानियों के लिए चर्चित स्थल है. यहां ऊंचाई से गिरता पानी लोगों को आकर्षित करता है. दूर तक फैले चट्टानों की चादर अदभूत लगती है. यहां प्रखंड के अलावा पूरे जिले से बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाते पहुंचते हैं. स्थानीय लोग यहां पर्यटकों के लिए पार्किंग व अन्य सुविधाएं जुटाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है