बरवाडीह. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल क्षेत्र के बरवाडीह, गारू व महुआडांड़ प्रखंड में कार्यरत 73 दैनिक विद्युतकर्मी बकाये वेतन भुगतान की मांग को लेकर 25 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. उनके हड़ताल पर चले जाने से तीनों प्रखंडों में बिजली व्यवस्था ठप हो गयी थी. सोमवार की देर रात लिखित आश्वासन के बाद सभी कर्मी वापस काम पर लौट गये. उसके बाद रात्रि नौ बजे के बाद तीनों प्रखंडों में बिजली सेवा बहाल हुई. ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह आठ बजे से सभी कर्मी विद्युत सब-स्टेशन के मुख्य गेट के सामने कामकाज ठप कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये थे. बाद में एसडीपीओ भरत राम, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, जिप सदस्य संतोषी शेखर व कन्हाई सिंह, मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु पांडेय की उपस्थिति में वार्ता हुई. इसके बाद कार्यरत एजेंसी वैष्णवी कंस्ट्रक्शन ने सभी मजदूरों को एक माह का वेतन भुगतान किया. जबकि तीन माह का वेतन 27 नवंबर शाम तक सभी कर्मियों के खाते में भेजने का आश्वासन दिया. इधर, कर्मियों ने चेतावनी दी है कि वेतन भुगतान नहीं होने पर कर्मी पुन: हड़ताल पर जा सकते हैं. इस संबंध में एसडीपीओ भरत राम व बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने बताया की 27 नवंबर की शाम तक विद्युत अधीक्षण अभियंता लातेहार ने आश्वासन दिया है कि भुगतान कर्मियों के खाते में चला जायेगा. ऐसा नहीं होने पर एजेंसी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है