लातेहार. विधानसभा चुनाव-2024 को शांति व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई. डीसी ने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने में सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से चुनाव कराने के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अध्ययन कर लें और अपनी जिम्मेवारियों का कुशलता के साथ निर्वहन करें. उपायुक्त ने एसएसटी, एफएसटी एवं चेकनाकों पर प्रतिनियुक्त टीमों को सतर्क रहने को कहा. साथ ही राजनीतिक दलों की निकलनेवाली रैलियों में विधि व्यवस्था को लेकर सक्रिय रहने के निर्देश दिये. साथ ही कहा कि किसी भी हाल में लापरवाही नहीं बतरें. उपायुक्त ने एसएसटी–एफएसटी की टीम को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी नियंत्रण को लेकर उनके दायित्वों को समझाया. साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव में सबसे जरूरी है कि अपनी ड्यूटी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप करें. पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करें. अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता से निभायें. उन्होंने छोटे-बड़े वाहनों की नियमित जांच करने और वाहनों के नाम एवं रजिस्ट्रेशन नंबर की डायरी में मेंटेन करने के निर्देश दिया. साथ ही आपसी तालमेल रखने को कहा. बैठक में डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, एसी रामा रविदास, उप-निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, एसडीओ अजय कुमार रजक व विपिन कुमार दुबे समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है