उपायुक्त व एसपी ने किया परेड का निरीक्षण

जिला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 8:56 PM

तसवीर-13 लेट-3 परेड का निरिक्षण करते अधिकारी लातेहार. जिला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य समारोह 15 अगस्त को जिला खेल स्टेडियम में होगा. मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी गरिमा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान एवं परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान सार्जेंट मेजर व सार्जेंट द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियमानुसार नेतृत्व किया गया. उपायुक्त ने समारोह स्थल में बैठने की व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य बिंदुओं के बारे जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी देशभक्ति से ओत-प्रोत हों शांतिपूर्ण ढंग से इस राष्ट्रीय पर्व को मनायें. विधि व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. पुलिस अधीक्षक ने परेड समेत अन्य तैयारियों को लेकर सभी प्लाटून को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम प्रसाद साहू आदि मौजूद थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अंतिम चयन किया गया स्वतंत्रता दिवस की संध्या जिला प्रशासन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास एवं अतिम चयन मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सभागार में किया गया. मौके पर निर्णायक मंडली के सदस्य समग्र शिक्षा अभियान की एपीओ रोज मिंज, स्वर संगम के निदेशक आशीष टैगोर मौजूद थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालक व बालिका, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मनिका, लातेहार व चंदवा के अलावा चिल्ड्रेन पाराडाइज, एनवीसी एकेडमी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आश्रम व चंदनडीह समेंत कई विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया. मौके पर एपीओ मनोज मिश्रा, संगीत शिक्षक स्वाति मिश्रा के अलावा कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कई वार्डेन आदि मौजूद थे. शिक्षा मंत्री करेगें झंडोत्तोलन विदित हो कि 15 अगस्त को प्रात: 09.05 बजे स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग सह उत्पाद एवम मद्य निषेध मंत्री बैद्यनाथ राम के द्वारा जिला खेल स्टेडियम, लातेहार में झंडोत्तोलन किया जायेगा. हालांकि इससे पहले उपायुक्त द्वारा झंडोत्तोलन करने की सूचना को ले कर निमंत्रण पत्र बांटे जा चुके थे. लेकिन बताया जाता है कि सरकार के स्तर से निर्देश प्राप्त होने पर शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के द्वारा झंडोत्तोलन करने की सूचना को ले कर निमंत्रण बांटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version