उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने लिया स्ट्रांग रूम का जायजा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सोमवार को 23 नवंबर को होनेवाले मतगणना को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया.
लातेहार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सोमवार को 23 नवंबर को होनेवाले मतगणना को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने इस दौरान मतगणना को लेकर हो रही तैयारियों व व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं विधानसभावार होनेवाली मतगणना को लेकर उपायुक्त ने सभी आवश्यक व्यवस्था समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. मतगणना हॉल में मतगणना कर्मियों के लिए टेबल लगाने, मीडिया सेंटर समेत अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विधि-व्यवस्था एवं अन्य जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि मतगणना का कार्य संवेदनशील व महत्वपूर्ण है,इसलिए धैर्य के साथ इसे कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने संबंधित आरओ से कहा कि मतगणना के दिन कोई ऐसी गतिविधि मतगणना केंद्र में नहीं होने दें, जिससे मतगणना प्रक्रिया बाधित हो. जिले के मनिका और लातेहार विधानसभा के सभी टेबल पर आवश्यक सामग्री व स्टेशनरी आदि उपलब्ध रहे, ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. मतों की गिनती सुचारू रूप से संपन्न हो, इसे सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे. मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे, नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता शमशाद आलम, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है