डीसी ने चयनित 11 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिया
संविदा आधारित विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त गरिमा सिंह ने जिला स्तरीय पदों पर चयनित 11 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया.
लातेहार. संविदा आधारित विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त गरिमा सिंह ने जिला स्तरीय पदों पर चयनित 11 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. केंद्र प्रायोजित मिशन वात्सल्य योजना भारत सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य 18 वर्ष तक के बच्चों को प्रत्येक स्तर पर उनके संभावित खतरों से सुरक्षित एवं संरक्षित करने के साथ बच्चों को परिवार आधारित देखरेख में संरक्षण प्रदान करना है. इससे संबंधित जिला स्तरीय पदों पर नियुक्ति विगत 2017 से विभिन्न कारणों से लंबित थी. जिसे उपायुक्त के प्रयास से पूरा कर लिया गया. प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस अवसर पर डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी समेत सभी नवनियुक्त जिला स्तरीय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है