11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने किया तीन पंचायतों का औचक निरीक्षण

औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

बेतला. उपायुक्त गरिमा सिंह ने पोखरी में आयोजित शिविर में शामिल होने के बाद बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत, मंगरा पंचायत व बेतला पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हेंदेहास में मनरेगा, अबुआ आवास योजना व अन्य योजनाओं से हो रहे कार्यों तथा केचकी में मनरेगा के तहत लाभुक नीलम देवी की आम बागवानी व दीदी बगिया के कार्यों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं मंगरा पंचायत के अमडीहा गांव में लाभुक टिनम परहिया के बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना से बन रहे कूप का अवलोकन किया. हेंदेहास गांव में अबुआ आवास निर्माण कार्य व पीएम जनमन आवास का निरीक्षण कर लाभुकों से किस्त की राशि के संदर्भ में जानकारी ली. उन्होंने लाभुकों को आवास निर्माण के लिए मिली राशि का आवास निर्माण में ही उपयोग करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने हेंदेहास गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कर किया. बरवाडीह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व आदिम जनजाति आवासीय बालिका प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. इस अवसर पर डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, सीएस डॉ अवधेश कुमार सिंह डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक, बीडीओ बरवाडीह रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें