लातेहार. विधानसभा चुनाव के सुचारू संचालन के लिए गठित कोषांगों का गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हेल्पलाइन एवं जन शिकायत कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, निर्वाचन कोषांग, सूचना प्रौद्योगिकी कोषांग (आईटी सेल), कार्मिक कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, आदर्श आचार संहिता, विधि व्यवस्था नियंत्रण कोषांग, ईवीएम कोषांग, वेब कास्टिंग कोषांग, पीडब्ल्यू कोषांग, ईडीसी सह पोस्टल बैलेट कोषांग, सामग्री कोषांग, एमसीएमसी कोषांग व स्वीप कोषांग का अवलोकन किया. जिला कोषागार में कम रोशनी रहने पर उसे ठीक कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई स्थानों में गंदगी फैले रहने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने पूरे कार्यालय परिसर में साफ-सफाई कराने को कहा. निरीक्षण के दौरान विभिन्न कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही हेल्पलाइन एवं जन शिकायत कोषांग को 24 घंटे एक्टिव रखते हुए शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन, अनिल मिंज, कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, श्रेयांश सहित संबंधित कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है