छठ पर्व को लेकर डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

छठ पर्व की तैयारी को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने जिले के छठ घाटों पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 8:55 PM
an image

लातेहार. छठ पर्व की तैयारी को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने जिले के छठ घाटों पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को छठ घाटों की समय पर साफ-सफाई का निर्देश दिया. वहीं महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, छठ घाट में डेंजर डोन को चिह्नित करने, बैरिकेडिंग, सभी छठ घाटों से नाविक और गोताखोर को टैग करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को छठ समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्था को पूरा करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा विधि व्यवस्था व सुरक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी. डीसी ने छठ समितियों को घाटों की समय पर साफ-सफाई करा लेने की बात कही, ताकि व्रतियों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने, छठ घाटों की ओर जानेवाले सभी पहुंच पथ पर साइनेज, माइकिंग व्यवस्था दुरुस्त रखने, विद्युत पोल व रोशनी की व्यवस्था को दुरुस्त करने, यातायात व्यवस्था बनाये रखने व कचरा प्रबंधन की व्यवस्था को समय पर पूरा करने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि छठ पर्व जिले में उत्साह से मनाया जाता है, ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, यातायात पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को 24 घंटे सतर्क रहने का निर्देश दिया है. ऑनलाइन बैठक में एसडीओ अजय कुमार रजक समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version