लातेहार. विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर 22 व 23 अक्तूबर को गांधी इंटर कॉलेज व बनवारी साहू महाविद्यालय में पीठासीन पदाधिकारी व प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ था. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में आठ पदाधिकारी अनुपस्थित थे, उन्हें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिन पदाधिकारी व कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है, उनमें अनुराग राजेंद्र उरांव टंकक सामाजिक वाणिकी लातेहार, मनोज कुमार मेहता निम्न वर्गीय लिपिक राजकीय व्यापार प्रमंडल लातेहार, जनार्दन पासवान सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमा बालूमाथ, जोसेफ एक्का ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय चंदवा, संजीव कुमार प्रबंधक सीसीएल राजहारा क्षेत्र चंदवा, प्रेम शंकर सिंह इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर सिकनी कोयला परियोजना चंदवा, रघुराई राम शिक्षक उत्क्रमित विद्यालय मनधनिया मनिका व राहुल कुमार सिंह टीजीटी उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय हेरहंज के नाम शामिल है. सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 134, आइपीसी की धारा 187 व 188( भारतीय न्याय संहिता धारा 222 एवं 223) के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है