डीसी-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने गुरुवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
लातेहार. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने गुरुवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में लातेहार प्रखंड के बूथ संख्या 197 (मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका), बूथ संख्या 198 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीएमसी, मकतब तरवाडीह उत्तरी), बूथ संख्या 203 व 204 (उत्क्रमित उच्च विद्यालय आश्रम), गारू प्रखंड के बूथ संख्या 215 व 216 ( मध्य विद्यालय सरयू) बूथ संख्या 218 (राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाइ), बूथ संख्या 223 व 221 (राजकीय मध्य विद्यालय गोइंदी), महुआडांड़ प्रखंड के बूथ संख्या 244 (राजकीय कृत मध्य विद्यालय, बांसकरचा) का निरीक्षण कर पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई ,कर्मियों के रहने की व्यवस्था, कुर्सी टेबल आदि का जायजा लिया. उपायुक्त ने बूथों पर एएमएफ के तहत मूलभूत सुविधाओं को लेकर बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने बीएलओ, सुपरवाइजर से कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करें. इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बांसकरचा स्थित तंबोली चेकनाका का निरीक्षण किया. इस दौरान चेकनाका पर मौजूद दंडाधिकारी व पुलिस जवान को सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है