चंदवा. विस चुनाव के पहले चरण में लातेहार विस क्षेत्र में मतदान को लेकर विधि व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव मंगलवार की शाम चंदवा पहुंचे. अधिकारियों ने मवि स्थित मतदान केंद्र व औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र स्थित व्रजगृह का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बूथों पर (एमएफएफ) के तहत मूलभूत सुविधाओं को लेकर बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. केंद्र पर पेयजल, शौचालय, मतदानकर्मियों के लिए समुचित व्यवस्था की जानकारी ली. कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है. ऐसे में अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करें. मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीएसओ रश्मि लकड़ा, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद, पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार समेत निर्वाचन संबंधी कार्य में लगे कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है