डीसी ने मनिका व महुआडांड बीइइओ का वेतन रोका

सामाहरणालय में बुधवार को उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठ हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:09 PM

लातेहार. सामाहरणालय में बुधवार को उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठ हुई. मौके पर उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, स्टीयरिंग कमेटी, पोषाक, छात्रवृति, पोषण वाटिका, विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण, विद्यालय में खाद्यान्न की प्रत्येक माह की समय पर उपलब्धता, पोषण वाटिका (किचन गार्डेन) की स्थापना, विद्यालयों में कार्यरत रसोईया, स्कूल के किचन सह स्टोर मरम्मत व सुदृढ़ीकरण तथा आयुष्मान भारत योजना से रसोइया को आच्छादित करने की जानकारी ली. साथ ही पोषाक व छात्रवृति योजना से छात्रों को समय पर लाभान्वित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, बच्चों के नामांकन व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जानकारी लेते हुए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.उपायुक्त ने पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना की समीक्षा करते हुए जिले का आच्छादन दर बढ़ाने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो को दिया. उपायुक्त ने बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मनिका व महुआडांड़ से स्पष्टीकरण मांगने तथा वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version