मत्स्य विभाग की बैठक में डीसी ने ली जानकारी
समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त गरिमा सिंह ने मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक की.
लातेहार. समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त गरिमा सिंह ने मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने मत्स्य बीज वितरण, मत्स्य बीज उत्पादकों की संख्या, मत्स्य बीज उत्पादकों को स्पॉन की आपूर्ति, मत्स्य बीज उत्पादों को फीड की आपूर्ति, मत्स्य बीज उत्पादकों को जाल की आपूर्ति, पोर्टेबल हैचरी से स्पॉन उत्पादन का लक्ष्य, हैचरी का रख रखाव एवं स्पॉन का उत्पादन, जलाशय के छाेड़न में मत्स्य स्पॉन का संचयन, नदियों के छाेड़न में मत्स्य स्पॉन का संचयन व जलाशय में मेजर कार्प मत्स्य बीजों का संचयन के भौतिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किये गये कार्यों की जानकारी ली. जिसपर जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षित मत्स्य बीज उत्पादकों को अनुदान पर मत्स्य स्पॉन बीज, फीड व जाल का वितरण किया जा रहा है. शेष स्पॉन जनवरी माह में कॉमन कार्प का स्पॉन किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सक्रिय मछुआरों का बीमा कवरेज की समीक्षा के क्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सूची तैयार कर मत्स्य निदेशक झारखंड रांची को उपलब्ध करा दी गयी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत कार्प हैचरी अधिष्ठापन कार्य, जिंदा मछली बिकी केंद्र, मछली बिक्री हेतु आइस बॉक्स के साथ तीन पहिया वाहनों का वितरण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने जिन योजनाओं का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है, उन्हें त्वरित पूरा करने का निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया है. बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा व जिला मत्स्य पर्यवेक्षक रणविजय कुमार समेत कई कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है