लातेहार. उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुरजीत कुमार सिंह ने रविवार को नगर पंचायत के कई बूथ का निरीक्षण किया. बूथ नंबर 197 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण करते हुए पन्ना सत्यापन स्टीकर पर हस्ताक्षर और मतदाता अमित कुमार से जानकारी ली. अमित कुमार ने डीडीसी को बताया कि घर के सभी सदस्यों का रंगीन पहचान पत्र है. इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के बूथ नंबर 171, 172, 173, 176, 177, 180, 182, 183 व 184 बूथ का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ बूथ के बीएलओ ने बताया कि कई प्रधानाध्यापक स्कूल का चाबी नहीं देते हैं, जिसके कारण जमीन पर बैठ कर काम करना पड़ता है. डीडीसी ने विद्यालय का ताला बंद रहने पर नाराजगी जतायी. साथ ही मनरेगा अंतर्गत एरिया ऑफिसर ऐप के माध्यम से योजनाओं का निरीक्षण किया. इस अवसर पर डीआरडीए कर्मी अभिमन्यु कुमार, रितेश कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, नगर पंचायत के बीएलओ पर्यवेक्षक अतुल कुमार, बीएलओ रेणु देवी, लीला देवी, गीता देवी, राज मुनि देवी, शांति देवी, प्रतिमा देवी व चंद्रमणि भगत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है