14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार : बाजार गये युवक का शव जंगल में मिला, हत्या की आशंका

मुखिया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के शरीर पर कई जगह रस्सी के निशान थे.

बरवाडीह : लातेहार जिला के थानांतर्गत मंगरा पंचायत के अमडीहा चंद्रदाहा जंगल से सोमवार को पुलिस ने हड़पड़वा निवासी रवि कुमार राम (पिता सुभेष राम) का शव बरामद किया. जानकारी के रविवार की शाम रवि मंगरा पंचायत के अमडीह में लगे साप्ताहिक बाजार से घर के लिए निकला था, लेकिन वह घर नही पहुंचा. उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन खोजबीन करने लगे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

सोमवार को चंद्रदाहा टोला के समीप महिलाओं ने शव देख कर मुखिया विपिन बिहारी सिंह को जानकारी दी. मुखिया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के शरीर पर कई जगह रस्सी के निशान थे. ऐसे में युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है. सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार निषाद व लिलेश्वर पासवान ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.

Also Read: पीएम कृषि सिंचाई खर्च में लातेहार अव्वल व धनबाद अंतिम पायदान पर
एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्रों ने बीडीओ को आवेदन दिया

महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय में संचालित संत जोसेफ प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों ने बीडीओ को आवेदन देकर इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड दिलानेे की मांग की है. छात्रों ने बताया कि वे संत जोसेफ प्लस टू उच्च विद्यालय के नियमित छात्र है. उन्हें इस वर्ष इंटर की परीक्षा में होना है, लेकिन संत जोसेफ प्लस टू उच्च विद्यालय प्रबंधन एडमिट कार्ड देने के एवज में पांच हजार रुपया मांग रहा है. सभी छात्र निर्धन और गरीब परिवार से आते हैं. वे पैसा देने में असमर्थ हैं. अगर हम लोग परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, तो हमारा भविष्य बर्बाद हो जायेगा. उन्होंने बीडीओ ने एडमिट कार्ड दिलाने का अनुरोध किया. इस अवसर पर शिवम कुमार, आशुतोष राज, सूरज कुमार, बाबूलाल यादव, पंकज यादव सहित कई छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें