फंदे से लटके मिला नवविवाहिता का शव
छिपादोहर थानांतर्गत चुंगरु पंचायत के गुवा गांव में गुरुवार रात मुनिता देवी (पति दिगदार सिंह) का शव घर में फंदे से लटका मिला.
बरवाडीह. छिपादोहर थानांतर्गत चुंगरु पंचायत के गुवा गांव में गुरुवार रात मुनिता देवी (पति दिगदार सिंह) का शव घर में फंदे से लटका मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. मृतका लोहरदगा जिले के माची गांव की रहनेवाली थी. उसकी शादी एक माह पहले ही दिगदार सिंह से हुई थी. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
किशोरी ने किया आत्महत्या का प्रयास
बालूमाथ. बारियातू प्रखंड के बारिखाप गांव निवासी 16 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी (पिता बहादुर गंझू) ने शुक्रवार को कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मामूली बात को लेकर लक्ष्मी कुमारी के भाई ने उसे डांटा था. इसके बाद गुस्से में आकर उसने टमाटर में छिड़कने के लिए रखा कीटनाशक खा लिया.
लातेहार के मजदूर की कर्णाटक के मंगलुरु में मौत
लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा पंचायत के सालोडीह गांव निवासी अंशी अगेरिया (25) की मौत बुधवार को कर्णाटक राज्य के मंगलुरु शहर में हो गयी. अंशी अगेरिया वहां मजदूरी करने गये थे. परिजनों ने बताया कि अंशी अगेरिया 15 दिन पहले शादी समारोह में शामिल होने गांव आया था. शादी संपन्न होने के बाद वह पुन: मंगलुरु चला गया था. बुधवार को मंगलुरु पुलिस द्वारा सूचना दी गयी कि अंशी की मौत हो गयी है. हालांकि मौत के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. परिजनों ने बताया कि अंशी की मानसिक स्थिति कुछ दिन से खराब चल रही थी. इधर, परिजनों ने जिला प्रशासन से अंशी के शव को मंगलुरु से मंगवाने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है